STORYMIRROR

VIVEK ROUSHAN

Inspirational

3  

VIVEK ROUSHAN

Inspirational

हमें लड़ना ही है

हमें लड़ना ही है

1 min
50

हम लड़ेंगे साथी इसलिए 

नहीं की हमें जीतना ही हैं 

बल्कि इसलिए 

क्यूँकि हमें लड़ना ही हैं,

हमें लड़ना ही है 

अपने आने वाले 

कल के लिए,

हमें लड़ना ही है 

उनके लिए जो 

लड़ना भूल गए हैं,

हमें लड़ना ही है

उनके लिए जो 

बोलना भूल गए हैं,

हमें लड़ना ही है 

उनके लिए जो 

जुल्म सहना सिख रहे हैं,

हमें लड़ना ही है 

उनके लिए जो अपने 

खून को पानी समझ रहे हैं,

हमें लड़ना ही है 

"गाँधी"और "भगत सिंह" 

के भारत के लिए,

हमें लड़ना ही है 

"अशफाक उल्लाह"और "बिस्मिल" 

की दोस्ती के लिए,

हमें लड़ना ही है 

"सरदार" और "सुभाष" 

के त्याग के लिए,

हमें लड़ना ही है 

"नेहरू" और "अम्बेडकर" 

के सपनों के लिए, 

हमें लड़ना ही है ,

हमें लड़ना ही है ,

हमें लड़ना ही है !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational