STORYMIRROR

Surendra Arora

Inspirational

3  

Surendra Arora

Inspirational

सैनिक

सैनिक

1 min
54

चीन को उसकी औकात का आईना मेरे देश के वीर सपूतों ने दिखाया है ,

कहता था खुद को शेर , चूहा उसको मेरे रनबांकुरों ने बनाया है ।


बात अधूरी है अभी , अक्साई चिन का फ़लसफ़ा भी उसको समझाया है ,

गलती से फिर भविष्य में करी कोई हिमाकत कभी इस मक्कार ने ,

तो गलवान का सबक उसके लिए गहराया है ।


नमन हिन्द की सेना और जवानों को ,

उनके ही दम पर देश ने स्वाभिमान अपना फिर से पाया है ।

जो करना है अखंड और समृद्ध भारत का निर्माण तो मेरे देशवासियों ,

करना होगा तुम्हें त्याग और ईमानदारी के संकल्प का यशो गान ,जैसे कोई सरमाया है ।


भूल जाओ भेद अपने , मां भारती को प्रणाम करो ,

इसके लिए सर्वस्व समर्पित ,एसा कुछ प्रयास करो ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational