STORYMIRROR

S Ram Verma

Abstract

3  

S Ram Verma

Abstract

मेरी कमी !

मेरी कमी !

1 min
188

सुनो ये बे-मौसम 

बारिश बे-सबब नहीं है  

ये कुदरत भी अच्छी 

तरह से समझती है 


मेरे ज़ज़्बातों को भी 

अच्छी से जानती है 

और भीगा-भीगा सा 

ये मेरा मन अब 

छलकने को आतुर है 


पर मैं अपनी इन आँखों 

से हर बार तुम्हें वो  

जतलाना नहीं चाहती हूँ 

अपना भीगापन अपनी 


भीगी भीगी आँखों से 

आखिर मैं ही क्यों 

हर बात जतलाऊँ 

क्या तुम्हें मेरी कमी 

बिलकुल नहीं खलती है !   


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Abstract