STORYMIRROR

Megha Singh

Classics Inspirational Children

4  

Megha Singh

Classics Inspirational Children

मेरी कलम

मेरी कलम

1 min
208

कलम ही मेरी शक्ति 

कलम ही मेरी पहचान

मां कहती हैं ये तेरी तलवार

यही तेरी कमान 

लिख सकती तू कहानी जुबानी

बदल सकती तू दुनिया की रुबानी

 कलम ही सपनों की बुनियाद

 कलम ही रचती इत्तिहास


 कलम ही तेरी खुन

कलाम ही तेरी सिंदुर 

 मां कहती यह तेरा दर्पण

यही तेरा आलोकन

भर देती खाली पन्नो को

रंग बिरंगी कहानियों से

 कहीं मेरी मुस्कान सजोती

 कहीं मेरी गम छुपोती

तू ही मेरी हमदर्द तुही मेरी जूनुन भी


कलाम ही मेरी ताकत 

कलाम ही मेरी पहचान


इससे है शक्ति इसमें है भक्ति

 वो पहली बार तुझको जकड़ना

 वो पहली बार तुझे उन्गलियो में समेटना

वो खुशी पहले शब्दों का

वो खुशी लिखने नाम का

 सारे संजोये सारे दबाये

 तू मेरे साथ हमेशा मेरे हाथ

 मेरी कलम मेरी पहचान

 मेरी कलम मेरी ताकत। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics