मेरी कहानी
मेरी कहानी
मैं अपनी कहानी लिख रही हूँ
उसमे मस्ती भी है
दुख भी
शांति भी है
जुनून भी..
जिंदगी का ग़लत फ़ैसला भी है
जीत के निशान भी...
मैं अपनी कहानी लिख रही हूँ
आज की...
आने वाले कल की
हर रोज़...
हर रोज़ एक पन्ना लिखती
जा रही हूँ...
कभी आंसू
कभी खुशी
कभी दर्द
कभी हँसी..
सोचती हूँ
लिखूँ और लिखती जाऊँ
नायाब मोतियों सा
रंगीन रंग भर्ती जाऊँ ...
मेरी कहानी
मेरी आवाज
मेरे ज़ज्बात
मेरे सारे विश्स
पन्ना मोड़े तो एसे
आगे बढ़ू
मुझे मेरी खुद की कहानी
सुनने में मज़ा आये....
और यही होगी..
मेरी जीवन की सच्ची कहानी....
