मेरे ख्वाबों का सावन
मेरे ख्वाबों का सावन
तेरा ख्याल अब भी मेरे दिल में रहता है
तू ही मेरे ख्वाबों का सावन बन के बरसता है
तेरी यादों के रिमझिम से फुहारों में भीग जाऊँ
जहाँ भी मैं चलूँ तेरा साया ,मेरे साथ चलता है
तेरा ख्याल...........
मुझे तू याद कर ले ,मैं वही तेरा आशिक पुराना हूँ
जहाँ तूने गुजारे थे पल,मैं वही गुजरा जमाना हूँ
तेरी तस्वीर को अब भी ये आशिक दिल से लगाये रहता है
तेरा ख्याल अब...........
सुन मेरी बातों को सुन ले प्यार से जानम
बस तू ही था , तू ही रहेगा मेरे दिल में जानम
तुझे अपनी पलकों पे ये आशिक बिठाये रहता है
तेरा ख्याल..........
गर मेरे साथ तू होता ,तो सारा जग जीत लेता
तुझे पाने की जिद में,सभी को पीछे छोड़ देता
मेरे सफर का हमसफ़र अब भी तू ही रहता है
तेरा ख्याल........