मेरे चेहरे में कश्मीर !
मेरे चेहरे में कश्मीर !
मेरे चेहरे में कश्मीर नज़र आएगा
गुजरात, राजस्थान, पंजाब नज़र आएगा
गौर से देखो मेरी रूह में,
सारा हिंदुस्तान नज़र आएगा
मेरे चेहरे में आसाम नज़र आएगा
यूपी, बिहार, बंगाल नज़र आएगा
गौर से देखो मेरी आँखों में,
लहलहराता तिरंगा नज़र आएगा
मेरे चेहरे में झारखंड नज़र आएगा
एमपी, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ नज़र आएगा
गौर से सुनो मेरी साँसो को
जन गण मन सुनाई देगा
मेरे चेहरे में कर्नाटक नज़र आएगा
तेलंगाना, तमिल नाड़ु, केरल नज़र आएगा
गौर से देखो मेरी ज़िंदगी को,
तेहज़ीब-ए-हिंदुस्तान नज़र आएगा।
