मेरे बिना उसको नींद नहीं आती
मेरे बिना उसको नींद नहीं आती
आती नहीं पास मेरे दूर मुझसे भागती है
हर वक़्त दूर जाने की बाते करती है और मुझे है वो सताती
साथ में ना सोऊँ उसके तो जगती रहती है
और करवटे लेती है बिस्तर पे
क्योंकि मेरे बिना उसको नींद नहीं आती
करवटे लेती रहती है अगर दूर सो जाऊँँ कही
पास ना जाने पे झगड़ती मुझसे वो जाती
गुस्सा दिखाती है मुझे दूर जाने पे पास फिर बुलाती है
क्योकि मेरे बिना उसको नींद नहीं आती
देरी से आऊँ घर अगर ऑफिस से मुँह वो फुलाती है
सो जाऊँ उससे दूर अगर तो सुबह की
चाय भी नहीं देके जाती है
नाराज़ रहती है पूरे दिन मुझसे
दूर क्यूँ सोये मुझे इस बात को पकड़ के बैठती है
क्योंकि मेरे बिना उसको नींद नहीं आती है
लड़ती है पूरे दिन मुझे गले लगाकर मुझे मना लेती है
दूरी बर्दाश नहीं उसको ये कहती है
और मैं साथ में ना सोऊँ नींद उसको नहीं है आती
जगती है पूरी रात और सोती नहीं मेरे पास ना होने पे
क्योंकि मेरे बिना उसको नींद नहीं आती।
