STORYMIRROR

Kalamkaar 51

Abstract

4  

Kalamkaar 51

Abstract

मेरे बिना उसको नींद नहीं आती

मेरे बिना उसको नींद नहीं आती

1 min
239

आती नहीं पास मेरे दूर मुझसे भागती है

हर वक़्त दूर जाने की बाते करती है और मुझे है वो सताती

साथ में ना सोऊँ उसके तो जगती रहती है

और करवटे लेती है बिस्तर पे


क्योंकि मेरे बिना उसको नींद नहीं आती

करवटे लेती रहती है अगर दूर सो जाऊँँ कही

पास ना जाने पे झगड़ती मुझसे वो जाती

गुस्सा दिखाती है मुझे दूर जाने पे पास फिर बुलाती है

क्योकि मेरे बिना उसको नींद नहीं आती


देरी से आऊँ घर अगर ऑफिस से मुँह वो फुलाती है

सो जाऊँ उससे दूर अगर तो सुबह की

चाय भी नहीं देके जाती है

नाराज़ रहती है पूरे दिन मुझसे

दूर क्यूँ सोये मुझे इस बात को पकड़ के बैठती है


क्योंकि मेरे बिना उसको नींद नहीं आती है

लड़ती है पूरे दिन मुझे गले लगाकर मुझे मना लेती है

दूरी बर्दाश नहीं उसको ये कहती है

और मैं साथ में ना सोऊँ नींद उसको नहीं है आती


जगती है पूरी रात और सोती नहीं मेरे पास ना होने पे

क्योंकि मेरे बिना उसको नींद नहीं आती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract