काश मेरे पास जादुई छड़ी होती!
काश मेरे पास जादुई छड़ी होती!
जरूरतें पूरी कर देता जिसकी जो भी है!
खुश रहते सब आँखे उनकी ना रोती!
सब कुछ दे देते हम उनको!
काश ! मेरे पास जादुई छड़ी होती!
भूखा नहीं सोता कोई भी कभी भी!
और ना राते काली उनकी कभी होती!
रोटी और पेटभर खाना खिला देता
उनको जिनको खाना नहीं मिलता!
काश ! मेरे पास जादुई छड़ी होती!
दुखी नहीं होता कोई ना लाचार
समझता खुदको हालातो के आगे!
तकलीफ़ उनकी भी ज़रूर कम होती!
नहीं रहते असहाये और लाचार वो भी!
काश ! मेरे पास जादुई छड़ी होती!
जरूरते निस्वार्थ होकर पूरी करता मैं!
किसी की भी जरूरते अधूरी नहीं होती!
जीते सब खुशहाल ज़िन्दगी सब लोग!
काश ! अगर मेरे पास जादुई छड़ी होती!
