STORYMIRROR

Kalamkaar 51

Others

3  

Kalamkaar 51

Others

गुरु की बातों का बुरा मत मानना

गुरु की बातों का बुरा मत मानना

1 min
148

डांट दे अगर वो तुमको तो गलत मत समझना उनको!

भला चाहते है तुम्हारा वो उनको हमेशा उनको गलत मत मानना!

आगे बढ़ो इस लिये तुमको वो डांटते है!

और गुरु की बातों का बुरा मत मानना!

वो चाहते है तुम आगे बढ़ो जिंदगी में और कुछ करो!

उनकी इस भावना को गलत मत मानना!

फटकार को उनकी दिल से मत लगाना कभी!

गुरु की बातों का बुरा मत मानना!


शिष्या काबिल निकल जाये तो यश गुरु को मिलता है!

सिखा रहें है जो गुरूजी उसको ध्यानपूर्वक सीखना

और ध्यान कही और मत भटकाना!

करके कुछ अपने गुरु को जीवन को दिखाना ज़रूर!

गुरु की बातों का बुरा मत मानना!

अधर्म मत करना जिससे तुम्हारे गुरु को लज्जित होना पड़े !

अधर्म के रास्ते को सही मार्ग मत मानना!

क्योंकि ये तुम्हारे पास अधिक समय के लिये नहीं रहेगी!

गुरु की बातों का बुरा मत मानना!



Rate this content
Log in