मेरे भी तीन बन्दर
मेरे भी तीन बन्दर
गांधीजी के तीन बन्दर,
है सभी के अंदर।
खोजो तो जाने,
सबसे बड़ा सिकंदर।
पहला कहे बुरा मत सुनो,
सही बात अपने मन से चुनो।
दूसरा कहे बुरा मत देखो,
अच्छी बातें सबसे सीखो ।
तीसरा कहे बुरा मत बोलो,
बंध दरवाज़े मन के खोलो।
तीनो बातें को एक से जोड़ो,
मन को सही र।ह पर मोड़ो।
मिल गया फिर वही जादूगर,
मन ही सबसे बड़ा सिकंदर।
