मेरा यकीन है
मेरा यकीन है
मेरा यकीन है कि मैं
इक दिन कुछ बन के दिखाऊंगा।
मेरा यकीन है कि मैं
इक दिन कुछ बन के दिखाऊंगा।
मैं एक बड़ा आदमी बन जाऊंगा,
मेरा यकीन है कि मैं
इक दिन कुछ बन के दिखाऊंगा।
मैं एक बड़ा आदमी बन जाऊंगा,
मेरा यकीन है की मैं ...
कैसे बनूं मैं कब बनूंगा मैं कहा बनूंगा मैं,
हो कैसे बनूं मैं कब बनूंगा मैं कहाँ बनूंगा मैं,
जिसके लिए मेरे दिल में ख्वाब है,
देस में या परदेस मैं बनूंगा मैं,
सच मैं या सिर्फ ख्वाब मैं ही,
देखूं आँख खोल के सिर्फ यही सपना
मैं एक बड़ा आदमी बन जाऊंगा।
मेरा यकीन है कि मैं
इक दिन कुछ बन के दिखाऊंगा।
मैं एक बड़ा आदमी बन जाऊंगा,
मेरा यकीन है की मैं !
जादू सा जैसे कोई जूनून हो गया है,
हो जादू सा जैसे कोई जूनून हो गया है,
मैं क्या करूँ दिल बेचैन होने लगा है,
बस यही ख्वाब है , कहता है दिल,
रुक रुक के फिर क्यूँ तड़पता है दिल।
कर न बेठू कोई भूल मैं,
बस यही करूँ मैं बन्दना,
की बस मैं पूरी दुनिया पे छा जाउँ ।
मेरा यकीन है कि मैं
इक दिन कुछ बन के दिखाऊंगा।
मेरा यकीन है कि मैं
इक दिन कुछ बन के दिखाऊंगा।
मैं एक बड़ा आदमी बन जाऊंगा,
ला ला ला ला...
(फिल्म - Dilwale Dulhania Le Jayenge (DDLJ)
सॉंग - मेरे ख़्वाबों में जो आए )
