STORYMIRROR

Karan Bansiboreliya

Inspirational

4  

Karan Bansiboreliya

Inspirational

मेरा उज्जैन शहर/mera Ujjain shahar: 01 by karan Bansiboreliya

मेरा उज्जैन शहर/mera Ujjain shahar: 01 by karan Bansiboreliya

1 min
370

चिंतामण चिंता हरे शिप्रा करे निहाल

दया करें मां हरसिद्धि रक्षा करें महाकाल

नगर कोट पर बैठी रानी चोखट पर बैठे काल

हाथ जोड़ कर काल जपता जय जय महाकाल

मंगलनाथ हरे मंगल काम सिद्ध करे गेबी साहब

गढ़कालिका और चामुंडा के पैरों में रखा गुलाब

पूरे चौक को टुकुर टुकुर देखे गोपाल

मिलने को हरि से हर पहुंचे चौपाल

त्रिभुवन में सर्वत्र जो बदल देते काल

दया करें मां हरसिद्धि रक्षा करें महाकाल

पूरी पंक्ति में हुए उज्जैन के चारोधाम

रामजनार्दन मंदिर कहता जय जय श्री राम

महादेव को जल चढ़ाने श्रावण आता हर साल

नगर भ्रमण के लिए निकलते कालो के काल

देखने को एक झलक रुक जाती सबकी चाल

दया करें मां हरसिद्धि रक्षा करें महाकाल



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational