मेरा प्रेम
मेरा प्रेम


जहां खत्म हो जाती हैं दुनिया भर की परेशानियां
वहां से शुरू होता है हमारा प्रेम,
अगर गीत वो गुनगुनाये तो धुन मैं बजाती हूं
सांसे वो लेता है तो धड़कती मैं हूं,
पलकें वो बंद करें सपनों में मैं होती हूं
मुस्कराये वो हंसी मैं बन जाती हूं,
जिंदगी भर साथ रहने के वादे नहीं करते
जब तक है जिंदगी यूं ही रहने का इरादा करते हैं।