मेरा मंदिर मेरी माँ
मेरा मंदिर मेरी माँ
आंखों का दीदार तुझ से है,और आंखे क्या सेंकू।
जब चेहरा तेरा देखूं, तो भला चाँद को क्या देखूँ।।
मेरा मंदिर, मस्जिद,खुदा,रब ,सब तू ही है।
और एक तुझको ही न देखूँ, तो भला क्या देखूं।।

