मेरा हिन्दुस्तान
मेरा हिन्दुस्तान
कुछ को दिया पाकिस्तान
कुछ का रहा हिन्दूस्तान।
अब इसको भारत बना गया नेहरू खानदान।
जब रहने लगे सब यहाँ सिक्ख, ईसाई, पारसी और मुस्लमान।
क्यों ना फिर से मिला ले इसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान?
अन्तर्युद्ध अब भी है तब भी होगा साहेबान
पर बन तो जाएगा फिर से ये अटूट हिन्दूस्तान
