मेरा हिंदुस्तान जय हिन्द जय भारत
मेरा हिंदुस्तान जय हिन्द जय भारत
ना सरकार मेरी है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो इस बात का मान है,
मैं हिंदुस्तान की हूँ और हिंदुस्तान मेरा है।
मिट्टी के कण -कण से,
यह पृथ्वी बन जाती है,
पल -पल छोटा लगता है,
इससे युग बन जाता है,
जो इसका मोल समझ ले
वो हमारा भारत कहलाता है।
भारत के वीर सर कटा सकते है,
सर झुका सकते नहीं।
चंदन से कभी मैदा नहीं हुआ,
जो हमारा सर झुका दे ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ।
भारत हमारा परिवार,
भारत हमारा संसार,
भारत हमारा मान,
भारत हमारी जान।
जय भारत
