मेरा भारत
मेरा भारत
जो अब तक नहीं खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है।
मैं भारत को सदा याद रखूंगी,
आजाद थी, आजाद हूँ, आजाद रहूँगी।
अपनी आजादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते है , सर झुका सकते नहीं।
हँसते- हँसते फांसी चढ़कर अपनी जान गवा दी,
बदले में दी हमें ये पावन आजादी।
