मेरा छोटा भाई - विक्टर
मेरा छोटा भाई - विक्टर
मेरा हमदर्द, मेरा हमसाया
मेरी हरेक मुश्किल हालात में
मेरे साथ हमेशा खड़ा रहता है
मेरा छोटा भाई - विक्टर !
ईमानदारी को
अपना शस्त्र बनाकर
निरंतर कर्मयोग करता,
सबको प्रेरणा देता,
कभी हार न माननेवाला
एक स्पष्टवादी व्यक्तित्व है
मेरा छोटा भाई - विक्टर !
कई मुश्किलों को
पार करता हुआ ...
सफलता-असफलता
दोनों ही परिस्थितियों में
अटल-अडिग-अविराम ;
सत्कर्म को अपना ध्येय
मानकर चलने वाला
एक अदम्य
अंतर्शक्ति का अधिकारी है
मेरा छोटा भाई - विक्टर !
कभी हार न मानने वाला,
माता-पिता का
हमेशा साथ देनेवाला ...
गांव में रहनेवाला,
सामान्य जीवन जीनेवाला ...
स्पष्टवादी, साहसी और
आत्मविश्वास से भरपूर
एक सफल व्यक्तित्व है
मेरा छोटा भाई - विक्टर !
हाँ, हमारे वंश का गर्व है
मेरा छोटा भाई - विक्टर !
हम सबको निरंतर
प्रेरणा देता है
मेरा छोटा भाई - विक्टर !
