मेरा भारत
मेरा भारत
मेरा भारत, मेरी जान
यही है मेरी शान
सारे जहाँ में एक
हमारा प्यारा हिंदुस्तान
इसकी मिट्टी को हम
प्रणाम करते हैं
बड़े ही प्रेम से
हम मातृभूमि कहते हैं
माँ के आँचल जैसा
सुख हम भारत वर्ष में पाते हैं
तभी तो हम भारतवासी
बारंबार प्रणाम
भारत देश को करते हैं।
