मेरा भारत
मेरा भारत
माना के सबकी भाषा,
सबकी श्रृद्धा,
सबकी वेशभूषा है अनेक,
अगर दिल से मानो तो हिन्दू,
मुस्लिम, सीख, ईसाई है एक।
वो किसान फसल और देश की
देख-भाल करता रहता हैं,
वो शहीद पूरे भारत देश की और
भारत माता की रक्षा
दिन-रात करता रहता हैं।
हमें गर्व है हमारी आन, बान और शान,
क्यूंकि हम दिल से है हिंदुस्तान।
