STORYMIRROR

Priyanka Vegda

Abstract

3  

Priyanka Vegda

Abstract

मेरा भारत

मेरा भारत

1 min
208

माना के सबकी भाषा,

सबकी श्रृद्धा,

सबकी वेशभूषा है अनेक,


अगर दिल से मानो तो हिन्दू,

मुस्लिम, सीख, ईसाई है एक।


वो किसान फसल और देश की

देख-भाल करता रहता हैं,


वो शहीद पूरे भारत देश की और

भारत माता की रक्षा

दिन-रात करता रहता हैं।


हमें गर्व है हमारी आन, बान और शान,

क्यूंकि हम दिल से है हिंदुस्तान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract