STORYMIRROR

Sapna Saxena

Children

3  

Sapna Saxena

Children

मेला

मेला

1 min
335

बच्चों के मन भाता मेला,

उम्र किसी की भी न देखे

सबका जी ललचाता मेला

दूर-दूर से बुआ चाचा आते,

घर में जमघट लाता मेला

नट, झूलों, खेल तमाशों की,

रौनक गाँव में लाता मेला

कुल्फ़ी, कचौड़ी, मालपुओं से,

लज़्ज़त बढ़ती है मेलों की,

चुनिया चढ़ काँधे पर,

लेती मज़े भरपूर मेले के,

गाँव के बाहर लगा है मेला,

बड़ी ही अद्भुत है ये बेला


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children