STORYMIRROR

Ritu Garg

Children Stories Inspirational

4  

Ritu Garg

Children Stories Inspirational

पर्यावरण दिवस पर विशेष

पर्यावरण दिवस पर विशेष

1 min
376

सोचो यदि हरियाली ना होती,

फल फूल ओर जड़ी बूटी ना होती।

 न ही कोई औषध होती,

 न कॉपी ओर रबर होती ।

सोचो ? कैसा होता जीवन,

 ना जीवन में उन्नति होती।

न खुशहाली जीवन में होती,

 न होती रौनक और बहार।

 न होती ठंडी बौछार,

 न ही सुहाने स्वपन होते ।

ओर जीवन भी होता बेकार,

क्या जीवन भी होता संभव??

आओ......

हम पर्यावरण दिवस मनाएं,

धरती का सम्मान बढ़ाएं।

अभी से ही शुरुआत करनी होगी,

जिंदगी को जिंदगी देनी होगी।

पेड़ पौधे है अमूल्य धरोहर,

जो जीवन की रक्षा करते हर पल।

आओ हर एक वृक्ष का करें पालन,

जो हर जीवन को देता संरक्षण।

धरती ही सोना उपजाए

 आओ एकत्रित कर ले यह धन।

स्वस्थ होगा मानव का तन मन,

तो पृथ्वी पर भी होगा अवतरण।



Rate this content
Log in