STORYMIRROR

Sapna Saxena

Inspirational

4  

Sapna Saxena

Inspirational

वृक्ष धरा की अमूल्य धरोहर

वृक्ष धरा की अमूल्य धरोहर

1 min
519

वृक्ष धरा के अनमोल रत्न हैं,

देते जीवन,सुख-साधन हैं

जीवों के ये सबल सहारे,

देते ईंधन, फल, शाक, अन्न हैं,

मूल्यवान औषधियाँ देते,

वर्षा की ये झड़ी लगाते,

प्राणवायु दे जीवों को ये,

राह पथिक की सरल बनाते,

हे मनुज! कठिन समय में वृक्ष सहायक,

अपने स्वार्थ पूर्ण करने को,

मत इनको तुम हरदम काटो,

जब प्राणवायु न होगी शेष,

धरा से हो जाएगा सब नष्ट,

प्रकृति के रौद्र रूप से, 

जीवन में सबके आएगा कष्ट,

जागो! चेतो! करो प्रण आज से,

अपनी पावन धरती का श्रृंगार कराना है,

आने वाली पीढ़ी के लिए एक वृक्ष लगाना है

एक वृक्ष लगाना है....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational