मेहनत का फल पाओगे
मेहनत का फल पाओगे
वक्त लगेगा पर वह बेकार नहीं होगा
सबर का फल मीठा ही होगा
जो चाहते हो तुम वह तुम्हें मिलेगा
पर परिश्रम तुम्हें पहले करना पड़ेगा
ज्ञान को अपनी ताकत बनाना होगा
राह अपनी मंजिल की जो है उस पर चलते रहना होगा
खुद पर विश्वास तुम करना
लक्ष्य की और बस तुम ध्यान रखना
बुरी चीजों को रुकावट मत बनने देना
उस ईश्वर पर विश्वास रहने देना
ख्वाबों को हकीकत करने का प्रयास करना
मुश्किलों से डरना नहीं उन्हें अपने भरोसे से डराना
सफलता को फिर तुम पा ले जाओगे
क्योंकि मेहनत का फल तुम पाओगे ।।
क्योंकि मेहनत का फल तुम पाओगे ।।
