STORYMIRROR

Payal Khanna

Abstract Inspirational

3  

Payal Khanna

Abstract Inspirational

मेहनत का फल पाओगे

मेहनत का फल पाओगे

1 min
504

वक्त लगेगा पर वह बेकार नहीं होगा

सबर का फल मीठा ही होगा

जो चाहते हो तुम वह तुम्हें मिलेगा

पर परिश्रम तुम्हें पहले करना पड़ेगा

ज्ञान को अपनी ताकत बनाना होगा

राह अपनी मंजिल की जो है उस पर चलते रहना होगा

खुद पर विश्वास तुम करना

लक्ष्य की और बस तुम ध्यान रखना

बुरी चीजों को रुकावट मत बनने देना

उस ईश्वर पर विश्वास रहने देना

ख्वाबों को हकीकत करने का प्रयास करना

मुश्किलों से डरना नहीं उन्हें अपने भरोसे से डराना

सफलता को फिर तुम पा ले जाओगे

क्योंकि मेहनत का फल तुम पाओगे ।।

क्योंकि मेहनत का फल तुम पाओगे ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract