मेहंदी
मेहंदी
अपनी हथेली पे लिख के तेरा नाम,
करूँ इस चाँद को तेरे हवाले,
अब तो बस तू ही मिले हर जनम,
यही मांगा है खुदा से इनाम।
अपनी हथेली पे लिख के तेरा नाम,
करूँ इस चाँद को तेरे हवाले,
अब तो बस तू ही मिले हर जनम,
यही मांगा है खुदा से इनाम।