STORYMIRROR

Mukesh Bissa

Inspirational

3  

Mukesh Bissa

Inspirational

मैंने सीखा

मैंने सीखा

1 min
356


जीवन के इस सफर में

रो कर मुस्कुराना सीखा।


मंजिल की ओर जाते

गिरकर उठना सीखा।


हर तकलीफ से

डटकर लड़ना सीखा।


सपनों का संसार लिए 

जी कर मरना सीखा।


चोरी का दामन थाम

 इन्सानों ने जीना सीखा।


धन को ही परमेश्वर मान

अवसर चुनना सीखा।


रिश्तों का सौदा कर

अपनों के संग जीना सीखा।


हर उसूल अब है बेमानी

हँटकर सटना सीखा।


किताबें इतनी पढ़कर

इंसानियत भूलना सीखा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational