STORYMIRROR

Miss Komal Sanjay Sawalakhe

Fantasy Others

3  

Miss Komal Sanjay Sawalakhe

Fantasy Others

मैं

मैं

1 min
196

आज तक

मैंने बहुत कुछ लिखा

जैसे चाँद सितारों को

खिलखिलाती बहारों को

फूलो कि कलियों को

दिल ठहर गया गुज़रे हुए उन गलियों को

मुस्कुराते हर चेहरे को

दिल के ढाल बने कुछ पहरों को

मैंने लिखा अपने डर को

बिदाई में छुटे मेरे अपने घर को

मैंने लिखा कुछ खास पलो को

जिनमें बस है मेरे कल आज और आने वाले कल वो

मगर जब मैंने खुद पे लिखना चाहा

तो क्यों मैं कुछ लिख नहीं पाई

क्यों मेरी ये कलम थरथराई

क्यों मेरी आँख भर आयी


शायद इसलिए क्योंकि

दूसरों के लिए जीते जीते

मैं खुद को बहुत पीछे छोड़ आई

इसलिए मैं खुद के लिए आज कुछ लिख नहीं पाई....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy