मरीन ड्राइव
मरीन ड्राइव
समुंदर भी वही है
समंदर का पानी भी वही
हवाएं भी वही हैं
जो पहले भी यहाँ है वही
खास क्या है आज,
क्यों ये मौसम अलग है
हवाओ की क्यों एक नई झलक है
कुछ ये सब दिल ने कहा
पास है आज जो सदा दिल में रहा
हवाएं तो वही बस आज प्यार चारो ओर हैं
आँखे कोई खास जो देख रही चाँद,
ये समुंदर, और मेरी ओर है
पल तो है खास
क्योंकि इसमें आज है एक खास एहसास
जो लग रहे ये हवाएं, पानी और तू थोड़ा ज्यादा पास!
