मैं तुमसे प्यार करता हूँ ?
मैं तुमसे प्यार करता हूँ ?
अच्छा, तो मैं तुमसे प्यार करता हूँ?
पर मैं तो तेरे होने को ही इंकार करता हूँ!
वो लोग जो मुझे तेरे नाम से बुलाते हैं,
बेवक़्त,बिना बात, तेरी कहानियाँ सुनाते हैं,
मैं तो हर बात पे उनकी तकरार करता हूँ,
पर उन्हें लगता है मैं तुमसे प्यार करता हूँ !
देखो ये नजरें, तुमपर अटक तो जाती हैं,
पर जब तक कि तुम देखो, झुक भी जाती हैं
इश्क़, मोहब्बत, तो इस कहानी का अगला दौर है,
कभी देखो मेरी नजरों से, तो बात तुममें कुछ और है l
खाबों में अक्सर देखा है तुम्हें, लेकिन अबके मिलना है हमें,
बहुत हुई है सपनों में बातें, इस बार फिर छूना है तुम्हें,
अब हवस कहो या बेताबी, इतनी ख्वाहिश तो रखता हूँ,
लो मान लिया हर अफवाहों को, मैं प्यार तुम्हीं से करता हूँ ।

