STORYMIRROR

Vandana Singh

Abstract

4  

Vandana Singh

Abstract

मैं और मेरी सोच

मैं और मेरी सोच

1 min
281


कभी कभी उन बातों पर भी हँस देती हूं जो कभी मैं कह नहीं पाई

जो दिन रात मेरे मन मस्तिष्क पर नाचते रहे

वक्त बे वक्त मुझे अपने होने का एहसास दिलाते रहे

पर कभी अधरों से फूटकर गिर नहीं पाए

तो ऐसी कितनी ही बातें होंगी जो

लोग क्या कहेंगे, कहना ठीक होगा कि नहीं, मेरी क्या छवि होगी

के डर से मन ही मन में घुट कर रह गए

उन बातों का अस्तित्व भी कुछ मेरी तरह ही रहा होगा

बेमतलब, बैमानी, घुटे, दबे

रोज़ ही ये सोचकर उठना कि आज कुछ मन का होगा

और देर रात चढ़े, नाकामी की रजाई ओढ़े दुबक जाना कि

कल कुछ मन का होगा

और इस तरह सोचते कितने बरस, कितनी उम्र, कितने पड़ाव बीत जाते है

फिर भी हँसी उन बातों पर ही केवल आती है

जो मैं कभी कह ना पाई

इसपर कतई नहीं कि

ना जता पाई अपने होने का एहसास।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract