मैं और आप
मैं और आप
रात दिन बस आपका ही खयाल
हर क्षण आपकी ही यादें
अब तो मैं खुद में कहीं बाक़ी नहीं,
बस आप और आपकी यादें ही
बाकी रहीं।
मैं खुद को भूल जाऊं ये तो मुमकिन है,
पर आप है कि मुझसे, दूर कभी
होते ही नहीं।
रात दिन बस आपका ही खयाल
हर क्षण बस आपकी ही यादें।

