STORYMIRROR

Bijendra Hansda

Romance

2  

Bijendra Hansda

Romance

मैं और आप

मैं और आप

1 min
211

रात दिन बस आपका ही खयाल

हर क्षण आपकी ही यादें


अब तो मैं खुद में कहीं बाक़ी नहीं,

बस आप और आपकी यादें ही

बाकी रहीं।


मैं खुद को भूल जाऊं ये तो मुमकिन है,

पर आप है कि मुझसे, दूर कभी

होते ही नहीं।


रात दिन बस आपका ही खयाल

हर क्षण बस आपकी ही यादें।



இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Romance