कहना भी मुश्किल
कहना भी मुश्किल
1 min
139
जब वो थे
तब मैं खुश था
जब दूर हुए
मैं हताश हुआ
अच्छा हुआ उसे कुछ
पता नहीं चला
जब वो थे
तब मैं बोलता ना था
जब वो दूर हुआ
तब याद बहुत आया
अच्छा हुआ दूर हुए
पता नहीं चला
मैं तो चाहता हूं
दूर है वो
याद हम करें
एहसास मुझे
बस वो खुश हो
बस पता नहीं चला
मैं नहीं चाहता
किसी भी तरह की
उसे कोसने सा लगे
बस मैं तो उसे
केवल खुश, लंबी जीवन
देखना चाहता हूं
