STORYMIRROR

Manoj Kumar

Romance Inspirational Thriller

3  

Manoj Kumar

Romance Inspirational Thriller

मै मांगता हूं तुझे।

मै मांगता हूं तुझे।

1 min
203

महलों की रानी समझ कर।

ताजमहल के संगमरमर समझ कर।

तुम मेरे धड़कन की सांसें बंद कर देती हो।

मैं तुझे पहचाना फूलों की रानी समझ कर।


वातायनों से जब तुझे देखा।

मेरी आंखे तेरे प्यार के डोरे में लहराई।

मोहित मै हुआ तुझे देख कर।

मेरे प्यार सतरंगी चूनर लाई।


तू कुह किनी मधु रानी, मधु बाला हो।

खिल उठा ह्रदय हमारा, तुम इश्क़ के प्याला हो।

मैं मांगू आसमां और रब से तुझे।

तुम मेरी आंखों के अश्क की धारा हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance