मातृ दिवस
मातृ दिवस
शत् शत् प्रणिपात है जन्मदात्री माता
करुणामयी पालनहार तुम्हीं हो माता,
जीवन आधार भी तुम्हीं हो मेरी माता
जीवन में सर्वश्रेष्ठ प्राणदायिनी माता।१।
पवित्र मातृ दिवस है माता तुम्हारी
स्वीकार कर जननी पूजन हमारी,
आशीर्वाद हो पथ पर नित्य हमारी
पूजा करता रहूं चरण ही तुम्हारी।२।
गर्भ यातनाएं भी सहन की है तुमने
मातृभूमि पर भी लाया ही है तुमने,
सत्य पथगामी बनाया ही है तुमने
निस्वार्थ भाव से कर्म सिखाया तुमने।३।
प्रेम भक्ति श्रद्धा भी सिखलाया है तुमने
कर्म में कर्म परायण बनाया तुमने,
धर्म की पवित्रता भी सिखलाया तुमने,
कर्त्तव्यनिष्ठ का पाठ पढ़ाया तुमने।४।
हार्दिक शुभकामनाएं हो मेरी माताओं के
कोटि कोटि प्रणाम हो देश की माताओं के
समर्पण भाव मेरी विश्व के माताओं के
रहेंगे हमेशा कर्जदार ही माताओं के।५।
कर्मपथ पर अडिग हो प्राण हमारी
तेरी सेवा में पथगामी हो प्राण हमारी,
बाधायें भी आये जीवन पथ में हमारी
समर्पण भाव हो प्राण सेवा में तुम्हारी।६।
शत् शत् प्रणिपात जन्मदात्री माता
करुणामयी पालनहार तुम्हीं हो माता,
जीवन आधार भी तुम्हीं हो माता
जीवन के सर्वश्रेष्ठ प्राणदायिनी माता।७।
