STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Abstract

2  

Bhavna Thaker

Abstract

मासूम कश्मीर

मासूम कश्मीर

1 min
284


कचनार सी मासूम 

गोरी गुलाबी 

पर्वतों सी दंतपंक्ति 

उज्ज्वल आभा जिसकी 

हिरनी सी चंचल 

बंदिश में बँधी थी

शीत सतह पर हंसती 

झील की आगोश में झूलती 

चिनार की छाँवो में पलती 

है धरती की सिरमौर सी 

घाटी की शान 

है बगीया की पहचान 

नाम कश्मीर वादियों की हस्ती 

उभरी आज कसके तंज 

अपने वजूद के संग 

धारा को मोड़ कर छाप

अपनी छोड़कर

मुक्त गगन के आसमा पे

निकली दुमशाल ओढ़े

सपनो की सैर पर 

अपनों से मिलने 

खेलने माँ की कोख में 

भारत की गोद में 

मिट्टी को चूमती 

आज़ादी की लहरों संग 

थिरकती झूमती 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract