मास्क और दो गज की दूरी
मास्क और दो गज की दूरी
प्रेम- प्रेम अब ना रहा
जिंदगी हमें तेरा एतबार ना रहा
दो गज की दूरी
अब है बहुत जरूरी
मास्क पहन कर तुम बचाओ
अपनी और दूसरों के सांसों की डोरी
थोड़ी सी लापरवाही
हम पर और तुम पर
पड़ सकती है भारी
इसलिए मास्क पहन कर
पूरी करो जिम्मेदारी
ये मास्क केवल मास्क नहीं
संजीवनी बूटी है
ये आज दो गज की दूरी
कल साथ साथ रहने की तैयारी
मास्क पहनना केवल अपनी नहीं
दूसरों की भी जान बचाना है
मास्क पहन कर और दो गज दूरी रख कर
हमें राष्ट्र धर्म निभाना है
