STORYMIRROR

Vikas Sharma

Inspirational

4  

Vikas Sharma

Inspirational

इतनी शक्ति हमें देना दाता

इतनी शक्ति हमें देना दाता

1 min
249

गाने ऊपर गाना मेरा गाना 

फिल्म -अंकुश 

गाना -इतनी शक्ति हमें देना दाता                            

इतनी शक्ति हमें देना दाता

कोरोना को हराने का विश्वास कमज़ोर हो ना

हम चलें मास्क पहन के रास्ते पे हमसे

भूलकर भी कोई भूल हो ना...


हर तरफ़ ऑक्सीजन की कमी है 

सहमा-सहमा-सा हर आदमी है

कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जाये

जाने कैसे ये धरती थमी है

बोझ चमत्कार का तू ये उठा ले

तेरी संतानों का ये अन्त हो ना...

हम चले...


दूर कोरोना के हो वायरस 

तू हमें वैक्सीन की डोज़ दे ना 

हर व्यक्ति से बच के चलें हम

जितनी भी दे, भली ज़िन्दगी दे

बेड सबको मिलें अस्पताल में 

भावना जल्दी ठीक होने की हो ना ...

हम चले...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational