मार्गदर्शक जरूरत
मार्गदर्शक जरूरत
युद्ध से बुरा होता है
युद्ध का उन्माद
जहां हम सपने में भी
लड़ रहे होते हैं
अपने दुश्मन से।
जेहन में भरी होती हैं
उसकी अमानवीय कारगुजारियां
ये एक हृदय विदारक दृश्य है
खबरों में चर्चाओं में।
इस अमानवीय स्थित
और उससे उत्तपन्न हो रहे
युद्ध के उन्माद को रोकना
राजनीतिक ही नहीं हम
सब की मानवीय जिमेदारी है
चीन या किसी को
भ्रम नहीं होना चाहिये
युद्ध से देश की आंतरिक
दशा पर पर्दा पड़ सकता है
पड़ेगा भी तो
वो समस्याएं और जटिल हो जाएंगी
जिन पर पर्दा डालने के लिये
युद्ध का उन्माद फैलाया जा रहा है
हमारी सहिष्णुता
और शक्ति का
एक चमकदार इतिहास है।
आज की जटिल, उलझाऊ
और भड़काऊ हालात में
राज्य व्यवस्था को उसकी
मानवीय जिम्मेदारियों से
रूबरू करवाने की
मार्गदर्शक जिम्मेदारी की
जरूरत महसूस की जा रही है।
