STORYMIRROR

Vishnu Singh

Romance

4  

Vishnu Singh

Romance

मानसी वसंत

मानसी वसंत

1 min
436

आता हूँ लौट कर मैं

हर बार तुम्हारे पास

जीवन की प्राणवायु तुम हो

बिना प्राणवायु के हम कहाँ


यही नाता है हमारा

तुम भी इसी वृक्ष की तरह हो

जो मुझे हर बार पुकारती है


पतझड़ में गिरे पर्ण 

मेरे ग़म को दर्शाते हैं

वसंत में नए पत्तों का आना

मन को हर्षित करता है


मेरे प्रेम में ही है ये वसंत

हर पल जीवित

तुम्हारा विश्वास और

अटूट साथ है हर पल


जीवन के लिए प्रेम

जीवन में प्रेम

और जीवन से प्रेम के लिए

मानसी तुम्हारा साथ

पल-पल है जरूरी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance