STORYMIRROR

Ravi Jha

Inspirational

3  

Ravi Jha

Inspirational

माँ

माँ

1 min
184

माँ की दुआ हर दवा से ऊपर है 

माँ ही है वो जिस पर ख़ुदा भी

निर्भर है

माँ तेरी दुआओं का ही असर है कि

हर बददुआ मुझपर हुईं बेअसर है।


माँ की दुआ में हर दर्द का इलाज

होता है 

मेरी भी माँ है इसपर मुझे नाज़

होता है

माँ के होने से वो बेताज़ बादशाह

होता है 

और नंगा बदन वाला भी शहंशाह

होता है।


माँ के रूप में मैंने साक्षात् ईश्वर

देखा है 

शाश्वत माँ को और नश्वर यह संसार

देखा है

मेरे रोने पर रोती है और हँसने पर

हँसती है 

इस संसार मे केवल मेरी माँ ही मुझे

समझती है। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational