मां
मां
मां तू कितनी प्यारी है, तू सब दुनिया से न्यारी है,
तुझसे शुरू मेरी जिंदगानी है,
बिन तेरे हर खुशी बेगानी है।
कैसे गुजरेगी जिंदगी मां तुझसे दूर हो कर,
चाहता है, दिल न जाऊं कभी तुझे छोड़ कर।
ना हूँ कभी ओझल तेरी आंखों से,
छुपा ले मां तेरे आंचल में इस ज़माने से।
ता उम्र कोशिशें तेरी मेरी लबों हँसी के लिए,
न जानें मेरे लिए दुनिया के कितने गम सहे,
क्या मकाम खुदा ने तेरा बनाया,
जन्नत को तेरे कदमों में सजाया।
