माँ बाप का प्यार
माँ बाप का प्यार
दुनिया मे है सब कुछ चला जाता है
मगर एक माँ बाप का प्यार है जो कभी नही दुर होता
बच्चे चाहे माँ बाप से कितने दुर हो जाए
माँ बाप की दुआ उन्के साथ हमेशा रहती है
बच्चे कितनी भी बड़ी सी बड़ी गलती करे
मगर माँ बाप उन्हे माफ़ कर देते हैं
माँ बाप का प्यार कभी जुदा नही होता
माँ बाप का प्यार ही है जो बदले मे कुछ नही माँगता
बस यही चाहता है बच्चा खुश रहे
माँ बाप भगवान का दुसरा रुप है जो भगवान ने भेजा है
ऊनकी कदर करो
खुश किस्मत है जिनके पास दोनो है
उनसे पूछो जिनके पास नही है
माँ बाप की कदर करो उनके चरनो मे जनत है
बिगड़े काम भी बन जाते हैं अगर माँ बाप का साथ हो तो।
