माँ: आदर्श ममता की झलक
माँ: आदर्श ममता की झलक
माँ, तेरी ममता की बहार है,
तेरे आँचल में हमारा आसरा है।
तू ही जीवन का आधार है,
तेरी मुस्कान से हर गम हमारा है।
तेरे आँचल में हमारी पलकें झिलमिलाती हैं,
तेरी दुलारी बांहें हमें गले लगाती हैं।
जब हम रोते हैं, तो तू हमें हंसाती हैं,
जब हम डरते हैं, तो तू हमें संभालती हैं।
तेरे साथ हमेशा सुखी हमारी दुनिया है,
तेरी खुशियों में हमारा जीना है।
तू ही शक्ति की भंडार है,
तेरी ममता हमारी अपार है।
जिंदगी के हर मोड़ पर तू हमेशा हमारे साथ है,
चाहे हमें आगे बढ़ना हो या पीछे रहना हो।
तू ही हमारी आशा का पहिया है,
तेरी ममता हमारी आत्मा की सुरीली सुर है।

