लोगो का काम ही भोंकना है
लोगो का काम ही भोंकना है
कहते हैं भला बुरा यह लोग
कभी ऊँचा तो कभी नीचे गिराते हैं, यह लोग
बात मानो तो तारीफ ही तारीफ
ना मानो तो गालियाँ ही गालियाँ
पर क्या फर्क़ पड़ता है, क्यूंकि
लोगों का काम ही भौंकना है ।
कहते हैं भला बुरा यह लोग
पल में उठाएंगे तो पल में गिराए भी, यह लोग
तारीफ़ करे तो प्रसन्न ना होना
गालियां दे तो बुरा ना मानना
पर क्या फर्क़ पड़ता है, क्यूंकि
लोगों का काम ही भौंकना है ।
