लम्हे जिंदगी के
लम्हे जिंदगी के
बड़े हसीन होते हैं ये लम्हे जिंदगी के।
ज़िंदगी की भाग-दौड़ में इन्हें न खोना।
जब वक़्त मिले चुपके से चुरा लेना।
छोटी-छोटी खुशियों से मुट्ठी भर लेना।
ठहर के ज़रा, इनका मज़ा तो लीजिए।
मंजिलों की ख्वाहिशें तो रखिए मगर।
इसके लिए सफ़र का मज़ा न छोड़िए।
हर इक लम्हे को बेशकीमती बनाते चलिए।
ज़िंदगी की माला में यादों के मोती पिरोते चलिए।
जिंदगी के हसीन लम्हों को समेटते चलिए।
