STORYMIRROR

Dimple Agrawal

Inspirational

3  

Dimple Agrawal

Inspirational

लम्हे जिंदगी के

लम्हे जिंदगी के

1 min
289

बड़े हसीन होते हैं ये लम्हे जिंदगी के। 

ज़िंदगी की भाग-दौड़ में इन्हें न खोना। 

जब वक़्त मिले चुपके से चुरा लेना। 

छोटी-छोटी खुशियों से मुट्ठी भर लेना। 

ठहर के ज़रा, इनका मज़ा तो लीजिए। 

मंजिलों की ख्वाहिशें तो रखिए मगर। 

इसके लिए सफ़र का मज़ा न छोड़िए। 

हर इक लम्हे को बेशकीमती बनाते चलिए। 

ज़िंदगी की माला में यादों के मोती पिरोते चलिए। 

जिंदगी के हसीन लम्हों को समेटते चलिए। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational