STORYMIRROR

Ritu Dahate

Abstract

4  

Ritu Dahate

Abstract

लक्ष्य पाने की चाह

लक्ष्य पाने की चाह

1 min
292

फिजूल के खयालों से, मन को उदास मत करो।

मनोबल गिरा कर यूं, लक्ष्य को हताश मत करो।।


जो कोशिश की है तो, सफलता ही मिलेगी।

संदेह करके खुद ही, मेहनत पर परिहास मत करो।।


कभी गिर ना कभी उठना, यह तो रीत है इस युद्ध की।

अभी से घबराकर, विकल्प की तलाश मत करो।।


 हा माना थोड़ा मुश्किल है, शिखर तक पहुंचना।

 पर तुम जीते बिना ही, दौड़ से निकास मत करो।।


अपने रक्त स्वेद की लाज आखिर तुम्हें ही बचा नहीं है।

इसलिए कोई कुछ भी कहे तुम विश्वास मत करो।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract