STORYMIRROR

Ritu Dahate

Others

3  

Ritu Dahate

Others

बारिश

बारिश

1 min
182

बरसात की रिमझिम बूंदें

जीवन में एक मुस्कान लाए।


आसमान में निकलता इंद्रधनुष रंगों की पहचान कराए

चारों ओर हरियाली लाए


बरसात की रिमझिम बूंदें ।


नदिया नाली भी लहर के गीत सुनाए

बच्चे पानी में कागज की नाव चलाएं।


बरसात की रिमझिम बूंदें


कहीं किसान खेतों में हल चलाएं

जाने सब बरसात में अपने-अपने काम में व्यस्त हो जाए।


भौंरे भी अपना राग सुनाएं

सारे जहां को सुंदर बनाएं

यह बरसात की रिमझिम बूंदें।


Rate this content
Log in