STORYMIRROR

लक्ष्य है मेरा

लक्ष्य है मेरा

1 min
819


ख़ुद की इंसानियत को ज़िंदा रखना

दूसरों के दुःख में साथ दे पाना।

लाख़ पा जाऊँ मुकाम ऊँचा पर

ख़ुद की मासूमियत को बरक़रार रखना।


लक्ष्य है मेरा

माँ-बाप की आँखों पे मुस्कान रखना

उनकी चाहतों को अमलीजामा पहना पाना।


बेशक़ उम्र का अंतर

मायने रखता है जीत पर

कोशिश रहेगी ताउम्र

उनकी उम्मीदों पे खरा उतरना।


लक्ष्य है मेरा

उस उत्तुंग शिखर पर पहुँचना

जहाँ से सब दिखे हमेशा अपना।


उस झूठी दिखावटी

उड़ान का कोई वजूद नहीं

जहाँ से अपना ही

बन जाये पराया सपना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational