रक्षाबंधन
रक्षाबंधन

1 min

55
भाई-बहन के इख़्लास का जो बंधन है,
ये तो पवित्र रिश्ते का सुवासित चन्दन है।
धागे में निहित रक्षा का वादा ही तो
पावन पुनीत त्यौहार रक्षाबंधन है।।